रेलवे स्टेशन पर फ्री वाय-फाय सेवा अब बंद

 18 Feb 2020  1904

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंटरनेट के इस दौर में लोगों को इसकी आदत सी हो गई है. रेलवे जिस तरह से अपने यात्रियों के लिए फ्री वाय-फाय उपलब्ध करा रही थी अब उस सेवा को बंद किया जा रहा है. बता दें कि गूगल ने घोषणा की है कि वह पूरी दुनिया में स्टेशन परियोजना से हाथ पीछे खींच रहे हैं. इस परियोजना के तहत गूगल ने भारत में लगभग 415 रेलवे स्टेशनों को इंटरनेट प्रदान किया था. गूगल के इस कदम से भारत में इंटरनेट यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है. गूगल भारतीय रेलवे के कुछ स्टेशनों को कनेक्टिविटी प्रदान कर रही थी. रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रमरेलटेल ने 415 A1, A, C श्रेणी स्टेशनों में मुफ्त वाईफाई प्रदान करने के लिए गूगल के साथ पांच वर्षों के लिए साझेदारी की थी. रेलटेल ने आश्वासन दिया कि गूगल का अनुबंध समाप्त होने के बावजूद उनकी कंपनी इन 415 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई प्रदान करना जारी रखेगी. गूगल ने भारत में इंटरनेट के विस्तार के लिए समझौता किया था. परियोजना ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, थाईलैंड, फिलिपिन, मैक्सिको, इंडोनेशिया और वियतनाम में भी उपलब्ध थी. कंपनी इन सभी देशों से सपोर्ट वापस ले रही है.