दो दिन बाद दिल्ली में भारी बारिश से बढ़ सकती है ठंड
19 Feb 2020
1870
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जब मौसम बदलता है तब उसका परिणाम तत्काल देखने को मिलता है. करीब दो दिन बाद दिल्ली के मौसम में भारी बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं. गौरतलब है कि हल्की धूप के बाद तापमान बढ़ने से भले ही आपको ठंड से राहत मिल गई हो, लेकिन अगले दो दिनों में मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है. जिससे एक बार फिर से पारा गिर सकता है और हल्की ठंड बढ़ने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, बुधवार रात से आसमान में बादल छाने शुरु हो सकते हैं. उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे. तेज हवाओं के चलने से दिन में भी ठंड रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं से दिन का तापमान गिर सकता है जिससे ठंड बढ़ सकती है, ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने की संभावना है. हालांकि, मौसम में ऐसा बदलाव ज्यादा दिन के लिए नहीं रहेगा और 22 फरवरी से एक बार फिर से मौसम खुलने की उम्मीद है. बता दें कि फिलहाल फरवरी महीने में दिन में तेज धूप की वजह से अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है.