फेसबुक और व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्री डालने वाले को हो सकती है जेल

 09 Mar 2020  1844

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सोशल नेटवर्क पर अनाप-शनाप लिखनेवालों पर सरकार की कड़ी नज़र है. यदि ऐसे में आपने फेसबुक या व्हाट्सएप पर किसी ने कोई आपत्तिजनक सामग्री डाली तो खैर नहीं, उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। गाजियाबाद पुलिस इसको लेकर बेहद गंभीर है और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने खुद इसको लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने सोमवार को बताया कि कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि) व्हाट्सएप या फेसबुक पर डालेगा या आगे फॉरवर्ड करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा तो उसके विरुद्ध प्रक्रिया अनुसार आईपीसी की धारा 505/153A/295A /298 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। साथ ही उसके विरुद्ध रासुका तक की कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भी देख लें कि भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला, राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) भी शेयर किया जा सकता है। अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें। एसएसपी नैथानी ने ग्रुप एड्मिन को भी चेताते हुए कहा है कि उनका यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करें और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें।