अब कटहल से होगा स्मार्ट फोन चार्ज
09 Mar 2020
1902
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज जिस तरह लगातार तकनीकी रूप से देश और दुनिआ का विकास हुआ है, अगर ऐसे में कोई ये कहे कि कटहल से भी मोबाइल चार्ज हो सकता है तो शायद ही कोई यकीन करे! लेकिन यह एकदम सत्य बात है कि कटहल और कुछ अन्य फल से भी स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज किया जा सकता है। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के शोधकर्ताओं का यह अध्ययन जर्नल ऑफ एनर्जी स्टोरेज में प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि अब कटहल एवं डूरियन से बिजली स्टोर की जा सकती है और इसका उपयोग छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने हेतु किया जा सकता है। इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा है कि कैसे ऊष्णकटिबंधीय इलाकों में फलों को सुपर कैपेसिटर में तब्दील किया जा सकता है। सुपर-कैपेसिटर ऊर्जा का ऐसा स्रोत होते हैं जो बिजली का सुचारू रूप से प्रवाह जारी रखते हैं। ये बैटरी की एक छोटी डिवाइस में बड़ी मात्रा में बिजली का भंडारण कर सकते हैं एवं फिर कुछ सेकंड में ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, जैसे मोबाइल फोन, टैबलेट और लैपटॉप को चार्ज करने हेतु बिजली की आपूर्ति भी करते हैं। यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट में स्कूल ऑफ केमिकल एंड बायोमोलेक्युलर इंजीनियरिंग के एकेडमिक एसोसिएट प्रोफेसर विंसेंट गोम्स के मुताबिक, कटहल का कचरा एक स्थायी स्रोत है जो कचरे को एक उत्पाद में परिवर्तित कर सकता है जो रासायनिक-मुक्त, हरे संश्लेषण प्रोटोकॉल के माध्यम से ऊर्जा भंडारण की लागत को बहुत कम कर सकता है।