टिक टॉक को टक्कर देने आया भारतीय ऐप "चिंगारी"
23 Jun 2020
1702
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और चीन के बिगड़ते रिश्ते के बीच चाइनीज बाज़ार पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. अब टिकटॉक के जवाब में उसे टक्क्र देने के लिए भारत ने चिंगारी को लांच किया है. इसे देखते ही देखते पांच लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. चीनी सोशल नेटवर्किंग एप टिकटॉक के टक्कर में आया मिट्रॉन एप नहीं टिक पाया। डाउनलोड के साथ अग्रसर इस एप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। अब एक और इंडियन एप टिकटॉक के टक्कर में आया है और उसका नाम है चिंगारी। वर्तमान में यह एप मार्केट में धमाल मचा रहा है। इसके अलावा बॉयकॉट चाइना प्रोडक्ट्स नारे के बाद यह एप और भी लोकप्रिय हो गया है। अबतक इसे पांच लाख से अधिक लोग डाउन लाउड कर चुके हैं। इससे गूगल प्ले स्टोर में चिंगारी ट्रेंडिंग में है। इस एप के संस्थापक बिश्वात्मा नायक ने बताया कि भारतीय अब टिकटॉक का विकल्प ढूंढ रहे हैं, लेकिन हमने उनकी उम्मीदों से बढ़कर इस एप को तैयार किया है। इस एप का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों का संतोष व्यक्त करना हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है। इस ऑडियो-वीडियो प्लेटफार्म को 2019 में ही डेवलप किया गया था। इसमें नए व्यक्तियों के साथ चैट कर सकते हैं। वीडियो अपलोड कर सकते हैं। खुद उपभोक्ता ही ह्वाट्सएप स्टेटस, वीडियो और ऑडियो भी तैयार कर सकते हैं। इसमें एक और खासियत भी है। इसमें जिनके वीडियो वायरल हो जाएंगे उन्हें प्वाइंट मिलेंगे और इन प्वाइंट्स को कैश में बदलने की सुविधा है। यह एप इंग्लिश, हिन्दी, तेलुगु, मराठी, बांग्ला, पंजाबी, कन्नड, तमिल, मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है।