अब जियो और गूगल के आएंगे सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन
18 Jul 2020
1588
संवाददाता/in24 न्यूज़।
तकनीक के मामले में लगातार क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग सस्ते मोबाइल से अपना काम चलाते हैं. अब इसी क्षेत्र में जियो और गूगल मिलकर सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन ला रहे हैं. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के 43वें वार्षिक बैठक में मुकेश अंबानी ने 5जी को लेकर बड़ी घोषण की. उन्होंने बताया कि जियो भारत में अब 5जी सर्विस शुरू करेगा और आने वाले तीन वर्षों में 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर को जोड़ेगा। अंबानी के मुताबिक जियो ने संपूर्ण 5जी तकनीक विकसित कर ली है। जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में उपयोग के लिए अगले वर्ष तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने 2जी मुक्त का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जियो, गूगल के साथ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके तहत देश के सभी 2जी फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर लाने की कोशिश होगी। हाल ही में गूगल ने भारत में डिजिटल इंडिया के लिए 75,000 करोड़ निवेश करने का एलान किया है। वार्षिक बैठक में अंबानी ने बताया कि कंपनी ने 5जी नेटवर्क तैयार कर लिया है जो कि दुनिया का सबसे बेस्ट 5जी नेटवर्क है। यानी अब कम बजट में भी लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।