अब ट्रैफिक पुलिस नहीं रोक सकेगी आपकी कार, नया आदेश जारी

 05 Aug 2021  1140

संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब ट्रैफिक पुलिस बेवजह रोककर परेशान नहीं कर सकती और ना ही आपकी गाड़ी की बेवजह चेकिंग कर सकती है। मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के लिए नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब सड़कों पर वाहनों को रोककर चालकों से दस्तावेज संबंधी पूछताछ नहीं कर सकते। इस आदेश का मकसद ऐसी कार्रवाई से सड़कों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को मुक्ति दिलाना है। हालांकि, पुलिस आयुक्त ने इस आदेश में कहा है कि ट्रैफिक पुलिस को विशेष परिस्थिति में या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की स्थिति में दोषी वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी जांच या नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने का अधिकार होगा। इस तरह की कार्रवाई में ट्रैफिक को रोका जा सकता है। लेकिन इसके लिए बिना अलग से इंतजाम या वैकल्पिक व्यवस्था कर जांच करनी होगी। नगराले के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई को ही प्राथमिकता दे। इस बाबत पुलिस आयुक्तालय की ओर से ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त, सभी उपायुक़्तों और सहायक आयुक़्तों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।