कोरोना मुक्त हुआ मुंबई का बांद्रा

 07 Aug 2021  1037

संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई का बांद्रा इलाका कोरोना मुक्त हो गया है। अब बांद्रा महाराष्ट्र का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना वायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। शुक्रवार को यहां अंतिम सक्रिय मरीज को भी छुट्टी दे दी गई थी। और शुक्रवार को जांच किए गए 578 सैंपलों में से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला है। जिला कलेक्टर संदीप कदम ने कहा कि उपलब्धि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास और ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की नीति को लागू करने से हासिल हुई है। जिले में पिछले साल 27 अप्रैल को गरदा बुद्रुक गांव में पहला मरीज पाया गया था। इसके बाद इस साल 12 अप्रैल को जिले में सबसे ज्यादा 1596 नए मामले सामने आए थे। जिले में 18 अप्रैल को सबसे ज्यादा 12,847 सक्रिय मरीज थे। वहीं 12 जुलाई 2020 को जिले में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी। इसके बाद इस साल 1 मई को जिले में सबसे ज्यादा 35 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। अब तक जिले में कुछ 1133 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। जिला कलेक्टर संदीप कदम द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि इस साल 18 अप्रैल को 12.847 सक्रिय मरीज पहुंचे के बाद लगातार रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती रही थी। 22 अप्रैल को सबसे ज्यादा 1568 मरीजों डिस्चार्ज किए गए। इसके बाद से लगातार कोरोना के नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हमेशा ज्यादा रही थी। प्रेस नोट में आगे कहा गया है कि 19 अप्रैल को रिकवरी रेट घटकर 62.58 आ गया था। लेकिन अब बढ़कर 98.11 हो गया है।  वहीं 12 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 55.73 प्रतिशत पर थी, जो अब घटकर शून्य हो गई है। जिले में मृत्यु दर 1.89 प्रतिशत है। अब तक जिले में 4,49,832 कोरोना जांच कराई गई हैं। इनमें से 59,809 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव मरीजों में से 58,776 ठीक हो चुके हैं। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 9.5 लाख आबादी के 40 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 15 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है।