मुंबई में हलकी बारिश, बढ़ सकती है ठंड
01 Dec 2021
971
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात से ही बारिश के फुहार का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मुंबई, ठाणे और पालघर जिले में वीकेंड तक मध्यम बारिश (rain) जारी रहने की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग की ओर से बुधवार को महाराष्ट्र और उत्तर कोकण समेत गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के तटों से एक चक्रवाती तूफान के टकराने की आशंका भी जताई। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ने की खबर मौसम विभाग के हवाले से सामने आ रही है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के आसार लगातार बने हुए हैं. इसी के चलते राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है. बारिश की वजह से मुंबई का तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह इसी तरह से बारिश होने की संभावना है. महाराष्ट्र के समुद्री इलाकों में अगले 24 घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है. कोकण इलाके में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र और गोवा के समंदर में मछली पकड़ने के लिए ना जाने की सलाह दी है. इसके अलावा समंदर में पांच दिनों तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है.