डॉक्टरों की लापरवाही पर मनसे नेता शालिनी ठाकरे आहत
21 Jul 2019
3642
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई में डॉक्टर की लापरवाही और उनके उदासीन रवैये से आहत मनसे नेता शालिनी ठाकरे पहुंची मुंबई के कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल जहां मौजूद डॉक्टरों से उनकी बहस हो गयी.दरअसल पिछले दिनों मुंबई में भारी बारिश के चलते मालाड पूर्व स्थित पिंपरीपाड़ा इलाके में एक दीवार ढह गयी थी जिसके नीचे दबकर 30 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे.जिन्हे उपचार के लिए कांदिवली के शताब्दी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उसी दौरान राज्य सरकार की तरफ से हादसे में घायलों का मुफ्त उपचार और मृतकों को पांच लाख रुपये की मदद देने की बात कही गयी थी.लेकिन शताब्दी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक युवक के पैर में चोट लगी और उसके पैर में कांच का टुकड़ा फंस गया था जिसका इलाज न करने के बजाए डॉक्टर उसे डिस्चार्ज दे दिया . इस बात की शिकायत मिलते ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महासचिव और महिला अध्यक्ष शालिनी ठाकरे उग्र हो गयी। फिर क्या था मनसे स्टाइल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सालनी ठाकरे मुंबई के शताब्दी अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर प्रदीप आंग्रे से उनकी मुलाकात हुई. शालिनी ठाकरे ने दोषी डॉक्टरों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल इस मामले में कोई भी लापरवाही न करें। और मालाड में दीवार हादसे में घायलों को उचित इलाज कर हरसंभव उनकी मदद करें अन्यथा मनसे स्टाइल में अस्पताल का घेराव किया जायेगा। ...