दिल्ली में आठ फरवरी को होंगे विधान सभा चुनाव

 06 Jan 2020  2930

संवाददाता/in24 न्यूज़.

दिल्ली में चुनावों की तारीख़ का ऐलान आज हो गया. गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इसके लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए एक चरण में ही चुनाव होगा. चुनाव आयोक्त ने बताया कि 8 फरवरी को सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 11 फरवरी को आएगा. चुनाव के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है. हालांकि कांग्रेस पार्टी भी तीसरी पार्टी के रूप में पिछले चुनाव के मुकाबले मज़बूत लग रही है. बता दें कि साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने नया कीर्तिमान रचा था. तब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 67 सीटों पर कब्जा जमाकर राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी को महज 3 सीटों पर ही जीत मिली थी. सबसे बुरी गत कांग्रेस की हुई थी, वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी.