पालघर में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट ,8 लोगों की मौत
12 Jan 2020
3007
संवाददाता/in24 न्यूज़।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में बोइसर तारापुर एमआईडीसी इलाके की एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ धमाका। बताया जा रहा है कि बोइसर तारापुर एमआईडीसी स्थित तारा नाइट्रेट नाम की कंपनी में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिससे कंपनी की इमारत में भीषण आग लग गई.हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं, घायलों को बोईसर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.आग लगने से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गय.हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया.कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया.मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था कि 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी वहीं आसपास के इलाके में मौजूद घरों के शीशे भी टूट गए.मिली जानकारी के अनुसार धमाके के बाद आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और आस - पास की 2 कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.बताया जा रहा है कि जिस कंपनी में ब्लास्ट हुआ उसके बगल में एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिर गया वही मौके पर पहुंचे पालघर के एसपी ने 8 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.सूत्रों की मानें तो तारापुर एमआईडीसी में कई ऐसी केमिकल कंपनियां है जो अवैध रूप से चलाई जा रही है आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां कई बार धमाके हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है बावजूद इसके कंपनियों के मालिक नियम और कानूनों को ठेंगा दिखाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की है.