पटना में ब्लास्ट के बाद अफ़रातफ़री

 10 Feb 2020  2837

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार की राजधानी पटना का चर्चित गांधी आज सुबह हुए दो बम ब्लास्ट से दहल उठा. इस बम ब्लास्ट में पांच लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गांधी मैदान इलाके के दलदली रोड पर स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ था. पुलिस के मुताबिक घर में रखे बम में धमाका हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि इस ब्लास्ट में दो मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. ब्लास्ट के बाद इस मकान में रहने वाले कई लोग भी नीचे जा गिरे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक के बाद एक दो जोरदार धमाके हुए. इस ब्‍लास्‍ट में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिनको इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी.  बताया जा रहा है कि धमाके से मकान की दीवारें गिर गईं. लोगों का कहना है कि इस धमाके से आसपास के इलाके के मकान की खिड़कियां भी चिटक गई हैं. पुलिस ने इसे बम ब्लास्ट ही बताया है. हालांकि पटना के सिटी एसपी डी अमरकेश ने इस ब्लास्ट को बम की बजाय सिलेंडर ब्लास्ट बताया है. साथ ही एफएसएल की टीम आने के बाद ही कुछ विस्तार से बताने की बात कही है. धमाका होते ही इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.