कोरोना वायरस के डर से दिल्ली में घर बैठेंगे एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स
03 Mar 2020
2798
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि हर तरफ दहशत है. बता दें कि इसी डर से दिल्ली में एयर इंडिया के क्रू मेंबर्स को घर बैठने को बोल दिया गया है. गौरतलब है कि चीन के बाद अब साउथ कोरिया, ईरान और इटली में भी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. अब इस वायरस ने दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो मरीज मिलने की पुष्टि की गई है. इसके बाद एयर इंडिया ने 25 फरवरी को वियना से दिल्ली आए अपने सभी क्रू मेंमर्स को 14 दिनों तक अपने घर में अलग-अलग रहने का निर्देश दिया है. खबरों के मुताबिक 25 फरवरी की वियना-दिल्ली की फ्लाइट के सभी क्रू मेंबर्स से कहा गया है कि वो 14 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहें. इस विमान से वियना से दिल्ली आए एक पुरूष यात्री में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी बयान में ये कहा है कि सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और तेलंगाना से आया है. दिल्ली वाला मरीज इटली से आया हुआ है. वहीं तेंलगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है.केरल के बाद दिल्ली में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. इस वायरस से लोग काफी डरे हुए हैं.