खत्म हुआ शाहीन बाग़ का प्रदर्शन
24 Mar 2020
1768
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस की महामारी का असर अंततः शाहीन बाग पर पड़ा और प्रदर्शन खत्म हो गया। दिल्ली पुलिस ने धरनास्थल को पूरी तरह से खाली करा दिया. उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी के मुताबिक, मंगलवार सुबह वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से धरनास्थल को खाली करने की अपील की गई, लेकिन वे नहीं माने. ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के चलते आपात स्थिति बनी हुई है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में शाहीन बाग में चल रहा धरना प्रदर्शन कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मुश्किल पैदा कर रहा था. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग के धरने को खत्म करने में तेजी दिखाई और धरना को समाप्त करा दिया गया. बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम के चलते इनदिनों दिल्ली में कर्फ्यू जैसे हालात है. ऐसे में जो भी इन नियमों का उल्लंघन कर रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शाहीन बाग के धरने के 101वें दिन खत्म कराकर टेंट को उखाड़ दिया. जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो दिल्ली पुलिस को कुछ लोगों को हिरासत में लेना पड़ा. बताया जा रहा है कि अभी भी वहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनाता है. जिससे स्थिति को संभाला जा सके. पुलिस का कहना है कि अभी खाली करवाने की कार्रवाई चल रही है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण हम पहले अपील कर रहे थे लेकिन, आज सुबह हमने इस कार्रवाई की शुरुआत की है. शुरुआती तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभी तक 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि ऩॉर्थ दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले साल 16 दिसंबर से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा था.