एम्स के एक डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में

 02 Apr 2020  2721

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
दिल्ली स्थित एम्स के एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐम्स के इस डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दिल्ली में 7 डॉक्टरों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है. बुधवार को सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. बताया गया कि कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के एक डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए गए, वहीं जैवरसायन विभाग में स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष की एक छात्रा कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाई गई. छात्रा हाल ही में विदेश यात्रा पर गई थी. इसके बाद इन दोनों को कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती कराया गया. इसके अलावा दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टर तथा कैंसर सेंटर का एक डॉक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. इस तरह दिल्ली के सात डॉक्टर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.