धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ हुई

 08 Apr 2020  2142

संवाददाता/in 24 न्यूज़  

मुंबई के धारावी में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई स्थित इस मलिन बस्ती में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती ही जा रही है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर नौ हो चुकी है। वहीं अब यहां हालात दिन पर दिन चिंताजनक होते जा रहे हैं. इस इलाके में एक व्यक्ति की कोरोना से पिछले दिनों ही मौत हो चुकी है। जबकि उसके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया गया था, वहीं उसके दूसरे दिन वहां एक डॉक्टर को कोरोना का संक्रमण हुआ था। इस इलाके में कोरोना फैलने के पीछे भी निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटे लोगों का यहां पहुंचना बताया जा रहा है। तबलीगी जमात में शामिल होने से पहले ये लोग धारावी में ही रहते थे। पुलिस के मुताबिक ये लोग मूलत: केरल के रहने वाले हैं, जो लौटने के बाद करीब दस की संख्या में इस इलाके में रहे थे। माना जा रहा है कि इनके यहां पहुंचने से ही लोगों में संक्रमण फैला है। अब पुलिस इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है.