धारावी में कोरोना ने बजाई खतरे की घंटी, 22 संक्रमित
10 Apr 2020
2544
संवाददाता/in
धारावी में कोरोना ने खतरे की घंटी बजा दी है. कोरोना की महामारी की काली और नापाक छाया से मुंबई भी अछूती नहीं है. धारावी में पांच और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे वहां संक्रमितों की संख्या 22 तक पहुंच गई है। नये मरीजों में दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले महीने हुए जमात के कार्यक्रम से लौटकर आए दो लोग शामिल हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, पांच में से दो महिलाएं हैं। उनमें से एक महिला की उम्र 29 वर्ष है, जो वैभव नगर के पहले से सही संक्रमित एक डॉक्टर की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 31 वर्ष है, जो कल्याणवाड़ी इलाके की रहने वाली है। बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा पुलिस की सूची में शामिल उन दो लोगों को भी संक्रमित पाया गया हैं, जो मरकज (दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात का मुख्यालय) से लौटे थे। उन्होंने कहा कि उनमें से एक डॉ बालिगा नगर का निवासी है, जबकि दूसरा पीएमजीपी कॉलोनी का है। उन्होंने कहा कि दोनों को पहले से ही राजीव गांधी खेल परिसर स्थित पृथकवास में रखा गया था और अब उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दुनिया भर में महामारी बन चुका कोरोना देश के कुछ प्रदेशों में तेजी से पांव पसार रहा है। इनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के फैलने का खतरा है। इससे पहले बुधवार को एक व्यक्ति की यहां कोरोना से मौत हुई थी। जिसके बाद उसके पूरे परिवार को क्वैरेंटाइन किया गया था। धारावी में खतरे की घंटी बज चुकी है। हजारों जिंदगियों पर खतरा मंडराने लगा है। सरकार और लोगों को सचेत हो जाना चाहिये। अगर इस इलाके में कोरोना फैला तो सरकार के लिये भी संभालना मुश्किल हो सकता है। धारावी घनी आबादी वाला क्षेत्र है, 600 से भी ज्यादा हेक्टेयर में फैले इस इलाके में करीब 12 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। धारावी जैसे इलाकों में इसे फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। धारावी का हाल तो कुछ ऐसा है कि मात्र खांसने और सांस लेने से भी यहां लोग संक्रमित हो सकते हैं.