मुंबई में कोरोना के 1774 मामले, भाटिया हॉस्पिटल में कोरोना के 35 संक्रमित
15 Apr 2020
2833
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई के ताड़देव में स्थित भाटिया हॉस्पिटल के 10 और चिकित्साकर्मी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह भाटिया अस्पताल में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। बुधवार को धारावी में पांच, दादर में दो और माहीम में एक नया कोरोना मरीज पाया गया। इससे मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1774 हो गई है। मुंबई में अब तक कोरोना से 112 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 12 घंटों में मुंबई में 18 नए मरीजों की वृद्धि हुई है। भाटिया अस्पताल में बुधवार को 10 नए संक्रमित के पाए जाने से पहले ही यहां ओपीडी बंद कर दी गई थी। अब अस्पताल को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी मेडिकल स्टाफ को क्वारेंटाइन पर रखा गया है। वहीं एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। बुधवार को धारावी के मुकुंद नगर में पांच नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। इससे धारावी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच गई है। धारावी में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर में जाकर लोगों के नमूने इकट्ठा कर रही है। इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है और ड्रोन से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। दादर और माहीम में नए कोरोना मरीज मिलने के बाद इन इलाके को सील कर दिया गया है। कोरोना के प्रकोप से जूझ रहे वर्ली इलाके में आज कोरोना के नए रोगी नहीं मिले हैं।