कोरोना के आठ मरीज़ दीवार फांदकर भागे, तीन पकड़े गए

 16 Apr 2020  1646

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अगर कोई चाहे कि कोरोना वायरस से पीछा छुड़ाकर वह भाग जाए तो बच जाएगा, यह सिर्फ खुद की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने जैसा है. मगर आज भी कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण सबसे ज्यादा इंदौर में है। बड़ी संख्या में लोगों केा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. इंदौर के राजेंद्र नगर के एक क्वारेंटाइन सेंटर से आठ लोग दीवार फांदकर भाग गए, लेकिन इनमें से तीन को पकड़ लिया गया है। मिश्रा के मुताबिक फरार हुए आठ में से तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं शेष पांच की तलाश जारी हैं। जो आठ लोग भागे थे, उनमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में पाए जा रहे हैं। आज सुबह 110 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की तादाद बढ़कर 696 पर पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने कहा कि दिल्ली की एक प्रयोगशाला से आयी रिपोर्ट में इंदौर जिले के 110 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद जिले में इस महामारी के मरीजों की तादाद 586 से बढ़कर 696 पर पहुंच गयी। इनमें से 39 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।