चीन से आई लड़कियों को तेलंगाना पुलिस ने क्वारंटाइन में भेजा
17 Apr 2020
2057
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चीन से तेलंगाना आई लड़कियों को पुलिस ने चीन से निकले कोरोना के जानलेवा वायरस ने दुनिया भर को आतंकित किया. तेलंगाना में चीन से आई लड़कियों को पुलिस ने क्वारंटाइन में भेज दिया है. कोरोना वायरस की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते सरकार कड़े कदम उठा रही है। ऐसे हालत में नगर में अचानक चीन के लोग दिखाई देने से हड़कंप मच गया है। शहर के सनतनगर में चीन की युवतियों को कार में देखते ही लोगों में भय व्याप्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एर्रागड्डा चेक पोस्ट के पास कार में जा रहीं युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें दो युवतियां चीन से आई हैं, तो एक युवती नागालैंड से बताई गई है। चीन से आई युवतियों से पुलिस इस बात को लेकर पूछताछ कर रही है कि वो भारत कब आईं और हैदराबाद में किस काम के सिलसिले में आई हैं। सनतनगर पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ के बाद इन तीनों को क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा।दूसरी ओर विशाखा श्री शारदा पीठधिपति स्वामी स्वरूपानंदेंद्रा ने कोरोना वायरस को लेकर दिलचस्प बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत इस प्रकार के अनेक महामारी को देख चुका है। ऐसे हालात में कोरोना को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। इस समय भगवान का स्मरण ही भारत की रक्षा कर सकता है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोग आध्यात्मिक जीवन बिताएं।