केजरीवाल सरकार ने लॉन्च की कोरोना की जानकारी पर वेबसाइट

 29 Apr 2020  2094

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कई कोशिश की है. अब केजरीवाल सरकार ने लोगों तक कोरोना की हर जानकारी मुहैया कराने के लिये  delhifightscorona.in नाम से वेबसाइट लॉन्च की है। केजरीवाल सरकार की ओर से शुरू किए गए इस प्रयास से दिल्लीवासियों को कोरोना से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकेगी। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वारियर्स का आभार करने के लिये  इस वेबसाइट के होम पेज को  'Delhi Fights Corona' नाम दिया है। इस वेबसाइट पर परीक्षण सुविधाएं, कंटेनमेंट जोन, प्रमुख स्थान, ई-पास, एफएक्यू हैं.  इनके तहत अलग-अलग विषयों से जुड़ी जानकारी एक क्लिक पर जानी जा सकती है। इस वेबसाइट को समय-समय पर इसे अपडेट किया जा सकेगा। इसपर कन्टेनमेंट जोन के बारे में ताजा जानकारी को अपडेट किया जाएगा, तो वहीं परीक्षण सुविधाओं के तहत कोरोना परीक्षण केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इतना ही नहीं गूगल के मानचित्र में उस केन्द्र की लोकेशन भी जानी जा सकेगी। साथ ही प्रमुख स्थान के तहत दिल्ली की सभी राशन की दुकानों, भूख राहत केंद्रों और अस्थाई राहत केंद्रों की सूची और स्थान की जानकारी दी गई है। इसके अलावा वेबसाइट के जरिये यात्रा, ई-पास या ई कूपन के लिये आवेदन भी किया जा सकता है.