मुंबई में बेकाबू शराबियों की वजह से बंद हुई शराब की दुकानें
06 May 2020
1527
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई में शराब की दुकानें खुलने पर शराबियों ने सारी सीमाएं तोड़ दीं, इसलिए मुंबई महानगर पालिका को तत्काल प्रभाव से शराब की दुकानें बंद करनी पड़ीं। मुंबई में शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए ये आदेश दिया गया है कि सभी शराब की दुकानें बंद कर दी जाएं। देश की आर्थिक राजधानी में फिलहाल शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। दरअसल शराब की दुकानों पर जिस तरह लोगों की भीड़ उमड़ी, उसको देख कर मुंबई प्रशासन के होश उड़ गये। क्योंकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इन शराबियों को अनुशासित करने में नाकामयाब रहे। हर किसी में यही होड़ मची रही कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा शराब खरीदी जाए और लॉकडाउन का आनंद शराब पी कर लिया जाए. वहीं मुंबई नगर पालिका ने कड़ा फैसला लेते हुए शराब की दुकान के साथ-साथ अत्यावश्यवक सेवा की दुकानों को छोड़ कर अन्य दुकानों को भी बंद करने का निर्देश दिया है। अब मुंबई में सब्जी, फल, दूध, दवा और राशन की दुकाने ही खुल सकेंगी। बता दें कि लॉकडाउन के तृतीय चरण के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने कुछ रिस्ट्रिक्शन्स के साथ शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी। मगर 4 मई को शराब की दुकानों को लेकर स्थिति असमंजस वाली थी जिसके चलते शराब की दुकानें कुछ घंटे ही खुली थीं। लेकिन मंगलवार को हालात बेकाबू नजर आए, दुकान खुलने से पहले ही दुकानों पर भारी भीड़ एकत्र हो चुकी थी। बता दें कि 3 मई को ही महाराष्ट्र सरकार के आदेश के मुताबिक डीएम या फिर म्युनिसिपल कमिश्नर को ये अधिकार दिया दिया गया था कि परिस्थितियों को देखते हुए वे कोई भी निर्णय ले सकते हैं। मगर शराबियों ने जिस तरह से हंगामा मचाने की कोशिश की उससे प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा.