कोरोना की चपेट में आए एयर इंडिया के पांच पायलट

 10 May 2020  2057

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की चपेट में अब एयर इंडिया के पांच पायलट भी आ गए हैं. सभी पायलटों का ड्यूटी से 72 घंटे पहले किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि सभी पायलट मुंबई के रहने वाले हैं और किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं था.बता दें कि एयर इंडिया के अलावा बीएसएफ और अर्धसैनिक बलों के पांच सौ से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस कर्मी भी कोरोना वायरस से पीड़ित हो चुके हैं और इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 62,939 हो गए और 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को भी देशभर में कोरोना वायरस के 3277 नए मामले सामने आए हैं और कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई थी. रविवार को भी खबर लिखे जाने तक देशभर में 131 नए मामले सामने आ चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो गई है. रविवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ये आंकड़ा 62,939 हो गया है. अभी भी 41,472 एक्टिव केस हैं, वहीं इलाज के बाद 19,358 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,228 हो गई है.