भूकंप के झटके से दहल गई दिल्ली
15 May 2020
1522
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच दिल्लीवासियों को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ा. राजधानी दिल्ली शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके से दहल गई। दिल्ली में कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के प्रीतमपुरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया। यह केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक निकाय है। बता दें यह पहला मौका नहीं है। रविवार को भी दिल्ली में तेज आंधी-तूफान के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई गई थी। आंधी-तूफान के बाद आए भूकंप के झटकों से दिल्ली हिल गई। भूकंप की वजह से लोगों में डर का माहौल देखा गया।