कोरोना काल में दिल्ली की सभी परीक्षाएं रद्द

 11 Jul 2020  1585

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना की जानलेवा महामारी ने शिक्ष जैसे क्षेत्र को भी प्रभावित किया है. कोरोना के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। छात्र-छात्राओं के इंटर्नल एग्जाम के आधार पर इवैल्युएशन कराकर उन्हें उत्तीर्ण किया जाएगा। इस बारे में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को डिजिटल पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य सरकार के इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी के लिए भी यही रास्ता अपनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुझाव मानना या न मानना केंद्र पर निर्भर करता है।सिसोदिया के मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों को फाइनल एग्ज़ाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्ज़ाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के लिए लिया गया है।  गौरतलब है कि सिसोदिया ने इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इससे छात्र-छात्राओं पर मानसिक दबाव भी नहीं पड़ेगा और कोरोना संक्रमण से लड़ाई भी चलती रहेगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले से साफ़ है कि निकट भविष्य में विश्वविद्यालयों में सन्नाटा ही नज़र आनेवाला है.