महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, रिकवरी दर 72.32 प्रतिशत

 02 Sep 2020  1344

संवाददाता/in24 न्यूज़।

महाराष्ट्र में 15,765 नए मरीज सामने आने के बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा  8,08,306 तक पहुंच चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,98,523 बतायी गयी है जबकि 5,84,537 मरीज इलाज के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में रिकवरी दर 72.32% है। अब तक 24,903 संकमितों की मौत हो चुकी है।  मुंबई में मंगलवार को 1,142 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,46,947 तक पहुंच गयी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार अब तक 1,18,864 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं, 20,065 मरीज सक्रिय हैं जबकि 7,690 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।