अब दरभंगा में भी बनेगा एम्स

 15 Sep 2020  1382

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बिहार में हालांकि अस्पतालों की कमी नहीं है, बावजूद इसके मरीज़ों को इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाकर इलाज करवाना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है की अब बिहार के दरभंगा में एम्स का निर्माण होगा. दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को मंजूरी मिल गई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में दरभंगा में एम्स के निर्माण को स्वीकृति दे दी गई। इस एम्स के निर्माण पर 1264 करोड़ खर्च होंगे। यह एम्स चार साल में बन कर तैयार हो जाएगा। दरभंगा में बनाए जाने वाले  एम्स में मेडिकल छात्रों के लिए 100 सीटें और नर्सिंग के छात्रों के लिए 60 सीटें रखी गई हैं। इस एम्स में 15-20 सुपर स्पेशियालिटी विभाग होंगे। 750 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में रोजाना 2000 ज्यादा मरीज देखने की सुविधा होगी। वहीं, कैबिनेट ने इस एम्स के लिए निदेशक पद के लिए भी स्वीकृति दे दी है। बता दें कि दरभंगा में एम्स के शुरू होने के बाद बिहार से बाहर जाने वाले मरीज़ों के लिए यह विकल्प बेहद राहत देने का काम करेगा.