कोलकाता में जल्द चमकेंगे सिनेमा हॉल के पर्दे
27 Sep 2020
1750
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बंद पड़े सिनेमा हॉल को फिर से खोलने की इजाजत दी है। सीएम ममता ने कहा कि सिनेमा हॉलों को एक अक्टूबर से राज्य में काम करने की अनुमति दी है। उनके लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों और अन्य कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। अधिकतम 50 लोगों को ही सिनेमा हॉल में जाने की अनुमति दी जाएगी। ममत बनर्जी ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ममता बनर्जी ने गुरुवार को आगामी त्योहार के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा की। इसके अलावा नवरात्री में दुर्गा पूजा की भी अनुमति दी गई है, इसके तहत उचित वेंटिलेशन के लिए पंडाल को चारों तरफ से खुला होना चाहिए। हैंड सैनिटाइजर अनिवार्य रूप से पंडालों के प्रवेश वाले जगह पर रखा जाना चाहिए और चेहरे मास्क पहनना बाध्यकारी होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को पचास-पचास हजार रुपये उपलब्ध कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। राज्य की करीब 37 हजार दुर्गा पूजा समितियों के लिए कई तरह की राहत की घोषणा करते हुए बनर्जी ने कहा कि दमकल विभाग, कोलकाता नगर निगम, अन्य नगर निकाय और पंचायत अपनी सेवाओं के लिए पूजा समितियों से किसी तरह का कर या शुल्क वसूल नहीं करेंगी। बता दें कि जिस तरह से कोरोना का संकट बरकरार है ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ पर नियंत्रण कैसे हो पायेगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह हो पायेगा, यह किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.