महाराष्ट्र में लाखों सुरक्षा रक्षकों की नौकरी पर लटकती तलवार !

 07 Nov 2020  3354
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
 
देश में कोरोना के मामलों में भले ही कमी आई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ राज्य में एक लाख से अधिक सुरक्षा रक्षकों की नौकरी पर बेरोजगारी की तलवार बेरोजगारी की तलवार लटकने लगी है करुणा काल के दौरान मई महीने में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा रक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया लेकिन इसके बावजूद राज्य के सुरक्षा रक्षक मंडल ने उन्हें फिर से काम पर लेने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखाई जिसके बाद सुरक्षा रक्षक अब यह सोचने पर मजबूर है कि उनकी नौकरी रहेगी या फिर चली जाएगी. महाराष्ट्र राज्य में सुरक्षा रक्षक महामंडल की ओर से सरकारी गैर सरकारी और निजी क्षेत्रों में सुरक्षा रक्षक मुहैया करवाया जाता है. पिछले कई सालों से महाराष्ट्र में सुरक्षा रक्षक महामंडल सक्रिय है. राज्य के 15 जिलों में सुरक्षा रक्षक मंडल कार्यरत है जिसके अंतर्गत 1 लाख 20 हजार सुरक्षा रक्षक पिछले कई सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. यहां तक कि कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए सुरक्षा रक्षकों ने अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवाएं दी.
 
     इतना कुछ होने पर भी महा मंडल की ओर से सुरक्षा रक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को फिर से बहाल नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण सुरक्षा रक्षकों की चिंता बढ़ गई है. अब राज्य के सुरक्षा रक्षकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा रक्षक हक संगठन की ओर से यह मांग की गई है कि कोरोना और महंगाई के काल में सुरक्षा रक्षकों को मिलने वाला वेतन पर्याप्त नहीं है, इसलिए जिन सुरक्षा रक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है उसे नए सिरे से बहाल कर उन्हें उचित वेतन दिया जाए. राज्य सुरक्षा रक्षक हक संगठन की ओर से यह चेतावनी दी गई है कि यदि महामंडल ने उनकी मांगों को नहीं माना तो दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में लाखों की संख्या में सुरक्षा रक्षक सड़कों पर उतर कर महाराष्ट्र बंद कर देंगे.