दिल्ली में कोरोना ने मचाया कोहराम

 19 Nov 2020  1323

संवाददाता/in24 न्यूज़।
कोरोना ने दिल्ली में कोहराम मचा दिया है. पिछले 24 घंटों के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 131 मौतें हुईं. दिल्ली में एक दिन में यह कोरोना से मौत का रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 7486  नए मामले भी सामने आए. देश की राजधानी में इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के कुल मामलों की संख्या 5 लाख के पार चली गई है. अब दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.98 प्रतिशत है. इसके अलावा वहां एक्टिव मरीज़ 8.43% और कोरोना डेथ रेट 1.58 फ़ीसदी है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 12.03 फ़ीसदी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7486 नए मामले आने के बाद अब तक कुल मामले 5,03,084 हो गए हैं. दिल्ली में इन 24 घंटों के दौरान 6901 मरीज ठीक होकर घर भी वापस लौटे हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 4,52,683 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. 24 घंटों में 131 लोगों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7943 हो चुकी है. अभी भी दिल्ली में एक्टिव मामले 42,458 हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 62,232 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. इसके साथ ही अब तक कुल टेस्ट 55,90,654 हो चुके हैं. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद बाजार फिर से बंद करने की बात हो रही है. बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर कहा कि हम कोई बाजार बंद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली के समय हमने देखा कि कुछ बाजार ऐसे थे जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था और लोग मास्क नहीं पहन रहे थे. उन्होंने बताया कि इन बाजारों में भीड़ बहुत ज्यादा थी. एक तरह से वो कोरोना के हॉटस्पॉट बन सकते थे. उन्होंने कहा कि यदि एक-दो बाजारों को बंद करने की ज़रूरत पड़ी तो इसके लिए हमने केंद्र सरकार से इजाज़त मांगी है. इसके लिए प्रस्ताव एलजी साहब को भेजा है. उन्होंने कहा कि हम आने वाले कुछ दिनों तक नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि इस बीच बीजेपी और आम आदमी पार्टी द्वारा आरोप-प्रत्यरोप भी शुरू है.