पीएम मोदी ने गुरुद्वारा में मत्थे टेके
20 Dec 2020
1378
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक सुबह-सुबह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु तेगबहादुर को श्रद्धाजंलि दी और मत्था टेका। गौरतलब है कि आज गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस है। बता दें कि जब पीएम मोदी यहां पहुंचे तो यहां कोई विशेष पुलिस बंदोबस्त नहीं थी और न ही किसी तरह का ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। पीएम सुबह सुबह कड़ी सर्दी के बीच सामान्य व्यक्ति की तरह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और शीश नवाया। इससे पहले पीएम मोदी ने सिख गुरु के शहीदी दिवस पर पंजाबी में ट्वीट किया और लिखा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं। गुरु तेग बहादुर सिखों के दस गुरुओं में से नौंवे थे। 17वीं शताब्दी (1621 से 1675) के दौरान उन्होंने सिख धर्म का प्रचार किया। वे दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता भी थे। सिखों के गुरु के तौर पर उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक रहा। उन्होंने धर्म का प्रचार करने के लिए पूरे उत्तर और पूर्वी भारत का भ्रमण किया। उन्होंने मुगल साम्राज्य के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। अपने अनुयायियों के विश्वास और धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इसी कारण उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है। बता दें कि पीएम मोदी समय-समय पर मंदिरों में पूजा-अर्चना भी करते रहते हैं.