भिवंडी में गिरी इमारत, एक की मौत पांच घायल
01 Feb 2021
2570
संवाददाता/in24 न्यूज़/भिवंडी
महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक मंजिला इमारत ढह गयी. इस घटना से पूरे भिवंडी शहर में हड़कंप मच गया, वहीं इमारत के मलबे के नीचे कई मज़दूरों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है जिन्हे बचाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची. राहत बचाव कार्य में जुटी दमकल विभाग की टीम के साथ एनडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. शुरुआत में बताया जा रहा था कि मलबे के नीचे फंसे होने वाले मज़दूरों की संख्या 10 के आसपास है जिसके बाद राहत और बचाव कार्य और तेज कर दिया गया. एनडीआरएफ की टीम को दो मजदूरों को मलबे से निकालने में तत्काल कामयाबी मिल गयी. और बाकी के फंसे लोगों को निकालने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया गया. ठाणे शहर से सटे भिवंडी के मानकोली इलाके की यह घटना है. हरिहर कंपाउंड में स्थित इस एक मंजिले इमारत के नीचे गोदाम बनाया गया था. और जो दस मजदूर मलबे के नीचे फंसे बताये जा रहे थे वो इसी गोदाम में काम करते थे. आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम का कहना है कि यह घटना सुबह साढ़े दस बजे की है और एक मंजिला इमारत गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 5 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं.