गिरफ्तारी के बाद सचिन वाजे सस्पेंड
15 Mar 2021
1597
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र में सचिन वाजे के मुद्दे पर सियासत गर्म हो गई है. मुंबई पुलिस ने अपने अधिकारी सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया है। एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने यह फैसला किया। बता दें मुकेश अंबानी के घर के पास पाए गए विस्फोटक मामले में सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में अदालत ने उन्हें 10 दिन की एनआईए की हिरासत में भी भेजा था। इससे पहले वझे साल 2004 में ख्वाजा यूनुस की हत्या के मामले में निलंबित किए गए थे। उनका निलंबन तकरीबन 16 साल तक चला था और पिछले साल जून 2020 में वह वापस पुलिस फोर्स में शामिल हुए थे। एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मामले की जांच करते हुए एनआईए को सीसीटीवी फुटेज में एक इनोवा भी दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो खड़ी करने के बाद चालक इसी इनोवा में बैठकर फरार हो गया था। एनआईए के अधिकारी अब इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या सफेद रंग की कार में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे बैठे थे। जांच में एनआईए को यह भी पता चला है कि सीआईयू जिलेटिन की छड़ से लदी स्कार्पियो और उसके साथ दिखी इनोवा कार मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ही इस्तेमाल कर रही थी। इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन ने पुलिस को बताया था कि स्कार्पियो कार उसकी है, जो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास से गायब हो गई थी। इस बीच, शिवसेना पूरी तरह से सचिन वाजे के साथ खड़ी है। सोमवार को पार्टी मुखपत्र सामना में लिखा गया कि सचिन वाजे के खिलाफ गलत हो रहा है। पूरे मामले में भाजपा और शिवसेना तो आमने-सामने है ही, अब एनसीपी भी अपना रुख साफ करने जा रही है। महाराष्ट्र सरकार में गृह मंत्रालय एनसीपी के पास है। आज पार्टी प्रमुख शरद पवार अहम बैठक लेंगे और मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। बता दें कि विपक्ष ने इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमला जारी रखा है।