मुंबई पुलिस कमिश्नर नगराले ने किया पुलिस थानों का दौरा

 30 Mar 2021  2510

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर हेमंत नगराले ने शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए उत्तर मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों का दौरा किया. इस मौके पर दहिसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले आनंद नगर बीट चौकी नंबर 3 का उद्घाटन मुंबई पुलिस कमिश्नर के हाथों किया गया. वहीं कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले मागाठाणे बीट चौकी नंबर 3 का भी उद्घाटन किया गया. इसके अलावा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनने और उत्तर मुंबई में आपराधिक ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले कांदिवली पूर्व स्थित एडिशनल कमिश्नर के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत से मुलाकात की, इस मौके पर उनके साथ जॉइंट सीपी विश्वास नागरे पाटिल, परिमंडल 11 के डीसीपी विशाल ठाकुर और परिमंडल 12 के डीसीपी डॉ डीएस स्वामी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. खासकर अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर की चर्चा पुलिस महकमे में चल रहे अंतर्कलह को दूर करना माना जा रहा है.