दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आग लगी

 31 Mar 2021  1665

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट के बीच दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बुधवार की तड़के आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही आईसीयू वार्ड के मरीजों समेत 60 लोगों को सही सलामत दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। किसी मरीज या स्टाफ के हताहत होने की खबर नहीं है। मीडिया से बातचीत में दिल्ली दमकल सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने घटना की पुष्टि की है।जानकारी के मुताबिक दिल्ली दमकल सेवा मुख्यालय को बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे सफदरजंग अस्पताल में आग लगने की खबर मिली थी। मौके पर पहुंची दिल्ली दमकल सेवा के जवानों को पता चला कि, आग जिस बिल्डिंग में लगी है वो तीन मंजिल की है। आग इमारत की पहली मंजिल पर मौजूद आईसीयू नंबर-11 (एच ब्लॉक) में लगी थी। आईसीयू से लपटें और धुआं उठ रहा था। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अफसरों, कर्मचारियों को चिंता थी कि आईसीयू के अंदर कोई मरीज न फंस गया हो। दिल्ली दमकल सेवा अधिकारियों के मुताबिक आग को बुझाने के लिए मौके पर 9 फायर टेंडर भेजे गए थे। दिल्ली दमकल सेवा प्रमुख अतुल गर्ग के मुताबिक,जब आग लगी तो आईसीयू वार्ड के अंदर करीब 60 मरीज भर्ती थे। उन सभी को सबसे पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसके कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। दिल्ली दमकल सेवा अधिकारियों के मुताबिक आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीने इत्यादि आग में जलकर खाक हो गयी हैं। साथ ही आईसीयू वार्ड में मौजूद मरीजों को लिटाने के कई कीमती बिस्तर भी जलकर खाक हो गए हैं। गौरतलब है कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। आग से तबाह हुए आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज भी सदमे में हैं। मरीज और उनके तीमारदारों की जान तब तक आफत में ही फंसी रही थी, जब तक मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस के जवानो-अफसरों ने मरीजों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाल दिया। इस घटना से काफी समय तक डर का माहौल बना रहा था। दिल्ली दमकल सेवा टीम प्रमुख के मुताबिक, मौके पर जो भगदड़ के से हालात बन गये थे उनमें भी, अस्पताल स्टाफ ने समझदारी और सब्र से काम लेकर बचाव-राहत कार्य में मदद की। तभी आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों को सुरक्षित अन्य वार्ड्स में पहुंचाना पाना संभव हो सका। दिल्ली में बुधवार को आग लगने की दूसरी घटना पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में घटी। यहां रामलीला मैदान रघुवरपुरा पार्ट-2 स्थित एक रेडीमेड गारमेंट फैक्टरी में भीषण आग लग गयी। सुबह करीब सवा आठ बजे आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गईं। आज सुबह करीब दस बजे खबर लिखे जाने तक आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये आग कैसे लगी!