कोरोना के खौफ से मुंबई में प्लेटफॉर्म टिकट बंद

 09 Apr 2021  1391

संवाददाता/in 24 न्यूज़।
जानलेवा महामारी कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यही वजह है कि कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने मुंबई के 6 स्टेशनों पर तत्कार प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए यह फैसला किया गया है। जानकारी देते हुए सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि मुंबई में लोकनायक तिलक टर्मिनल, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स पर आजे से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री रोक लगा दी गई है, जहां से लंबी दूरी की ट्रेनें चलती हैं। उन्होंने कहा, स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि इससे पहले पिछले महीने, सेंट्रल रेलवे ने कोरोना महामारी के मद्देनजर भीड़ से बचने के लिए महाराष्ट्र के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी थी। बता दें कि रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में भारी रोष  है।