भरुच के अस्पताल में आग लगने से कोरोना मरीज समेत 18 की मौत

 01 May 2021  1348

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौत से बचने के लिए लोग अस्पताल जाते हैं, मगर जब इलाज के दौरान ही मौत अचानक आ जाए तब सारे दावे खोखले लगते हैं. गुजरात में भरूच के वेलफेयर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से मरीजों सहित 18 लोगों के मौत हुई है. ख़बर के मुताबिक़ 14 मरीज़ों सहित कुल 16 लोगों की मौत हो गई है. अस्पताल के ट्रस्टी ने बताया कि इस घटना में 14 मरीज़ों की मौत हुई है और स्टाफ नर्स की भी मौत हुई है. कुल 16 लोगों की मौत हुई है. ख़बर के मुताबिक़ जब एक बजे कोविड-19 वार्ड में आग लगी, उस वक्त चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में लगभग 50 अन्य मरीज थे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं भरूच अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले मरीज़ों, डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार प्रत्येक दुर्घटना पीड़ित के परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता देगी.  गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के पालघर ज़िले के विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीज़ों की मौत हो गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर दुख जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने को अपनी मंजूरी दी थी. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख देने की घोषणा की थी.