चक्रवाती तूफ़ान तौकते से मुंबई का जन जीवन अस्त व्यस्त

 17 May 2021  1418

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चक्रवाती तूफ़ान तौकते ने देश की आर्थिक राजधानी को मुंबई के जन जीवन को प्रभावित कर दिया है. बता दें कि केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद चक्रवात ने मुंबई में दस्तक दे दी है. मुंबई में चक्रवात को देखते हुए आज कोविड टीकाकरण पूरी तरह से बंद रहेगा. मुंबई महानगर पालिका ने सूचित किया है कि 17 मई को चक्रवात तौकते  अपना असर दिखायेगा. आज सुबह से ही मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं. आईएमडी द्वारा जारी उच्च तीव्रता चक्रवात की चेतावनी को देखते हुए आज निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम सभी एमसीजीएम और सार्वजनिक टीकाकरण केंद्रों में रद्द कर दिया गया है. मुंबई महानगर पालिका ने एक ट्वीट में कहा है कि हम मुंबईकरों से घर के अंदर रहने और सुरक्षित रहने का अनुरोध करते हैं. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने सोमवार को तेज हवाओं वाले अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. तूफान के मुंबई तट से गुजरात की ओर जाने की संभावना है. वित्तीय राजधानी के पश्चिमी उपनगरों में तैनात एनडीआरएफ टीमों को सतर्क रखा गया है. भारतीय नौसेना की टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है. फायर ब्रिगेड की बाढ़ बचाव इकाई की छह टीमों को मुंबई में छह समुद्र तटों पर तैनात किया गया है. सिविक अथॉरिटी ने आवश्यक होने पर नागरिकों को स्थानांतरित करने के लिए मेट्रोपोलिस के 24 वार्डों में पांच अस्थायी आश्रय भी लगाए हैं. अधिकारियों ने अपने जंबो केंद्रों से 500 से अधिक कोविड-रोगियों को स्थानांतरित कर दिया है. मरीजों की स्थानांतरण शनिवार की रात को शुरू हुई थी और यह पूरे दिन और रात में चला गया था. मुंबई को कम नुकसान होने की भविष्यवाणी की गई है हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात से मुंबई, ठाणे और पालघर में कुछ स्थानों पर होने वाली छोटी हवाओं और भारी बारिश के साथ होने की उम्मीद है. बता दें कि मुंबई में तेज बारिश के दौरान अनेक स्थानों पर पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर रहे है तो कहीं-कहीं सड़कों पर बरसात के कारण जमा पानी में गाड़ियां बंद पद गई हैं.