जैश-ए-मोहम्मद का पाकिस्तानी आतंकी ढेर

 12 Nov 2018  1387

संवाददाता/in24 न्यूज़।
पाकिस्तान के एक आतंकी को सेना ने मुठभेड़ के दौरान  कुपवाड़ा  में ढेर कर दिया. मारा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. पुलिस के अनुसार जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर हमला कर दिया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर के समय हंदवाड़ा से गुजरते हुए आतंकवादियों के एक समूह को छत्तीपोरा के समीप नाके पर तैनात दल ने देखा जिसके बाद संक्षिप्त रूप से मुठभेड़ हुई। मारे गए आतंकवादी के पास से कुछ हथियार तथा गोला बारुद और चरमपंथी सामग्री बरामद की गई। आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के इश्तियाक के रूप में हुई है।