गौरी लंकेश हत्याकांड में कर्नाटक पुलिस ने किया अतिरिक्त आरोप पत्र किया

 24 Nov 2018  1345

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

हिंदू सगंठन सनातन संस्था के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया है. पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच दल ने बेंगलुरु की एक अदालत में एक अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया है और हिंदू सगंठन सनातन संस्था पर आरोप लगाया है. विशेष जांच दल ने प्रधान नागरिक और सत्र अदालत में शुक्रवार को 9,235 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है.

आरोप पत्र में कहा गया है कि सनातन संस्था के भीतर एक नेटवर्क ने गौरी लंकेश को निशाना बनाया. इसमें यह भी कहा गया है कि गौरी की हत्या की साजिश पांच साल से रची जा रही थी.