एमपी में वोटिंग शुरू होते ही बदली गईं 18 मशीनें
28 Nov 2018
1256
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. जिसमें से 3 सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सुबह 7 से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया था. वहीं बाकी की 227 सीटों पर मतदान सुबह 8 से 4 बजे तक होगा. लेकिन मतदान शुरू होते ही ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर आ रही है. ग्वालियर जिले के बूथ संख्या 178 पर ईवीएम मशीन के काम न करने की शिकायत आ रही है.गड़बड़ी सामने आने के बाद उज्जैन की ईवीएम मशीन कोे बदल दिया गया है. इसके साथ ही 18 अन्य मशीनों को भी बदला गया है. गौरतलब है कि इस बार मध्य प्रदेश मुख्य रूप से मुलकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हो सकता है. हालांकि इस बार पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी है. यहां आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह मध्य प्रदेश में भी दिल्ली वाली सफलता को दोहराएगी।