दिव्यांग महिला यात्री ने लगाया बदसलूकी का आरोप
29 Nov 2018
1639
संवाददाता/ in24न्यूज़/मुंबई।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग महिला ने सीआईएसएफ महिला अफसरों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. यात्री लड़की विराली मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिव्यांग और महिलाओं के हितों के लिए काम करने वाली सरकार में दिव्यांग होने के बावजूद एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसलूकी की गई. इसके बाद केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने युवती से माफी मांग ली है और इस पूरे मामलें में सीआईएसएफ से जवाब भी मांगा है. उधर, सीआईएसएफ ने अारोपों को खारिज किया है. उसके अफसरों का दावा है कि जांच नियमानुसार ही की गई थी.