बजरंग बली को दलित कहने पर योगी से ब्राह्मण समाज ने माफ़ी मांगने को कहा

 29 Nov 2018  1440

संवाददाता/in24 न्यूज़।    

जब से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बलि को दलित कहा है तब से राजनितिक गलियारों में चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है. इसी कड़ी में सर्व ब्राह्मण समाज ने तो इस पर योगी को नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। समाज का कहना है कि बजरंग बली न तो दलित हैं, न वंचित और न ही लोकदेवता। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने अपने वकील के जरिए भेजे नोटिस में योगी आदित्यनाथ से इस मामले में माफी मांगने को कहा है और तीन दिन में ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में राज्य में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालाखेड़ा अलवर में कहा था कि बजरंग बली ऐसे लोकदेवता हैं जो स्वयं वनवासी हैं, गिरवासी हैं, दलित हैं और वंचित हैं।