झारखंड वीरों की भूमि : रावत
04 Jan 2019
1370
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत वीरों का देश है. भारत के वीर सपूतों ने ही समय-समय पर देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत तक दी है. इसी कड़ी में झारखण्ड में जब सेनाप्रमुख बिपिन रावत ने झारखंड की धरती की जमकर तार्रेफ़ की और गुमला में कहा कि झारखंड को वीरों की भूमि है. उन्होंने कहा कि झारखंड के हर एक गांव में सैनिक पैदा होते हैं. उन्होंने चैनपुर को वीर भूमि का दर्जा देने की घोषणा की. सेना प्रमुख श्री रावत शुक्रवार को गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड स्थित बारवे हाई स्कूल मैदान में भारतीय सेना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.