ख़ुदकुशी की कोशिश के बाद अस्पताल में शादी

 12 Jan 2019  1332

संवाददाता/in24 न्यूज़.

इश्क न जाने जाति पाती और न जाने मज़हब। इश्क में गिरफ़्त लोगों का बस एक ही मकसद होता है अपने प्रेमी या अपनी प्रेमिका को हर हाल में पाना। तेलंगाना के विकाराबाद में एक अनोखी शादी हुई है. यह शादी अनोखी इसलिए है क्योंकि यह अस्पताल में हुई है. दरअसल, 19 साल की रेशमा और 21 साल के नवाज एक-दूसरे के बेइंतहां मोहब्बत करते हैं. रेशमा की बहन की शादी नवाज के भाई के साथ हुई है. ऐसे में दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और मोहब्बत परवान चढ़ा. बीतते समय के साथ दोनों के घरवालों को इनके रिश्ते का पता चला. परिजन इनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बाद रेशमा ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की. आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल में लेकर गये.जब नवाज को इस बात की खबर मिली, तो वह रेशमा से मिलने अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में रेशमा को इस हाल में देखकर नवाज ने भी वही कीटनाशक खा लिया.