मुंबई में फिर से डांस बार गुलज़ार
18 Jan 2019
1388
संवाददाता/in24 न्यूज़।
2005 में मुंबई के डांस बारों पर जो पाबंदी लगाई गई थी, उसे अब सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. हालांकि इसके लिए कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई में नए सुरक्षा और नियमों के साथ डांस बार दोबारा से खोले जा सकते हैं लेकिन डांस बार में पैसों की बारिश करने की इजाजत नहीं होगी और मुंबई में रात 11.30 बजे तक डांस बार खुले रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को लोगों की प्राइवेसी में दखल बताते हुए खारिज कर दिया। अदालत ने कहा कि मुंबई के डांस बार में सीसीटीवी कैमरों की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये लोगों की निजता को भंग करती है.