सीबीआई के नए मुखिया बने ऋषि कुमार शुक्ला

 02 Feb 2019  1382

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
सीबीआई के नए मुखिया के तौर पर ऋषि कुमार शुक्ला को चुन लिया गया है. शुक्ला मध्य प्रदेश कार्डर के 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें 2 साल के लिए सीबीआई का डायरेक्टर बनाया गया है.  पीएम मोदी की अगुवाई वाली समिति ने उनका चयन किया है. 1984 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, जावेद अहमद, रजनी कांत मिश्रा और एस. एस. देसवाल इस पद के लिए शीर्ष दावेदारों में थे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र को तुरंत जांच एजेंसी के एक नियमित प्रमुख की नियुक्ति करनी चाहिए. ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति से यह समझा जा सकता है कि दो साल तक विवादों का सिलसिला थमा रहेगा।