दिल्ली के होटल में मौत का तांडव, 17 की जलकर मौत
12 Feb 2019
1398
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मौत कब आ जाये ये तो नहीं कहा जा सकता पर ये जरूर कहा जा सकता है कि सुरक्षा के साथ आखिर खिलवाड़ क्यों किया गया! दिल्ली के होटल में जिस तरह अल सुबह आग लगी और लोग अपनी जान तक नहीं बचा सके ये होटल की सरासर लापरवाही है. दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने करोलबाग आग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस के अनुसार आग करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर 35 मिनट पर मिली और तुरंत दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में 17 लोग मारे गए हैं।