देश की रक्षा के लिए हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है : मोदी
15 Feb 2019
1228
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी बात कही है कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं। मोदी ने कहा कि इस हमले की वजह से देश में जितना आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं और इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं उसके लिए यह सरकार कुछ कर गुजरने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है और हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा भी है।